नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के एक 13 साल के बच्चे ने वीडियो बनाते हुए खुद को मौत के मुंह में ढकेल दिया. दरअसल बच्चा वीडियो में मौता का दृश्य प्रदर्शित करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. 13 साल का यह बच्चा अपनी चार बहनों के साथ ही यह वीडियो शूट कर रहा था.
अक्सर देखा जाता है कि किसी चीज का शौक रखना कभी-कभी खुद के लिए भारी पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ एक 13 साल के बच्चे के साथ हुआ, जो अपनी चार बहनों के साथ वीडियो बना रहा था. इस वीडियो में बच्चा मौत का दृश्य प्रदर्शित करने का प्रयास कर रहा था. इसके लिए बच्चे ने गले में दुपट्टा बांध रखा था. साथ ही यह बच्चा एक बॉक्स के ऊपर खड़ा था, जहां से यह नीचे कूदने वाला था. इस दौरान जैसे ही यह बच्चा सारी तैयार के साथ गले में दुपट्टा बांधे बॉक्स से नीचे की ओर कूदता है, वैसे ही दुपट्टे से उसका गला दब जाता है. उसकी बहने यह देख कर शोर मचाती है, जिससे मौके पर उसके परिजन भागे-भागे पहुंचते हैं, जहां उसको अस्पताल ले जाया जाता है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल से प्राप्त सूचना के आधार पर पंचायत नामा एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा की गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप