नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन 4 में भी गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन सतर्कता से काम कर रहा है. चौथे चरण में भी पुलिस लोगों से धारा 144 लागू कराने में जुटी हुई है. जिन लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और गिरफ्तारी भी की गई है. अबी तक पुलिस के जरिए 188 कार्रवाई की गई हैं. वहीं जिले में 200 चेकिंग प्वाइंट पर 24 घंटे लगातार बैरिकैडिंग कर चेकिंग की जा रही हैं.
800 से ज्यादा वाहन हुए चेक
चेकिंग प्वाइंट पर 800 से ज्यादा वाहनों को चेक किया गया. वही तीन सौ से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए और कुछ वाहनों को सीज किया गया है. इतना ही नहीं, जरूरी सेवा के लिए प्रशासन के जरिए लोगों को परमिट जारी की गई है. प्रशासन का कहना है कि कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
806 वाहनों का कटा चालान
गौतमबुद्ध नगर जनपद में धारा 144 का उल्लंघन कार्रवाई की गई. जिसमें तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई. 2,515 वाहनों को 200 चेकिंग प्वाइंट पर रोका गया और उन्हें चेक किया गया. इसके साथ ही 806 वाहनों का चालान काटा गया, 23 वाहनों को सीज किया गया है. साथ ही जरूरी सेवाओं के लिए 19 वाहनों का परमिट भी जारी किया गया है.
उल्लंघन करने पर कार्रवाई
लॉकडाउन और धारा 144 के संबंध में प्रशासन का कहना है कि किसी भी हाल में कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकसी बनाए हुए है. किसी भी व्यक्ति द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जिन प्वाइंटों पर चेकिंग की जा रही है, वहां 24 घंटे पुलिस तैनाती की गई है.