नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने सस्ता फ्लैट किराए पर देने की योजना में तीसरी बार तारीख बढ़ाई है. जो कंपनी कर्मचारियों को पीएफ और अन्य सुविधाएं दे रही है, वहीं इस योजना के पात्र हैं. दरअसल नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 122 में फ्लैट बनाए थे. पात्र झुग्गी वासियों को फ्लैट देने के बाद, इसमें कुछ फ्लैट खाली रह गए जिसके लिए यह योजना तैयार की गई है.
नोएडा प्राधिकरण ने किराए पर फ्लैट योजना की तारीख बढ़ाई किराए पर मिलेगा सस्ता मकान नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 122 में फ्लैट तैयार किए हैं. यह फ्लैट किराए पर सिर्फ किसी कंपनी या संस्था को ही दिए जाएंगे. दिसंबर में यह योजना निकाली गई थी लेकिन कोई आवेदन नहीं आने के चलते इस योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है. एक बार फिर से आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ाकर 5 मार्च कर दिया गया है.
सेक्टर 122 में बनें फ्लैट्स बता दें नोएडा के सेक्टर 8,9 सहित कई सेक्टरों में झुग्गी झोपड़ी वासी रहते हैं. जिस को खाली कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने सस्ते मकानों की स्कीम निकाली. झुग्गी झोपड़ी वासियों को सेक्टर 122 में मकान बनाए और अलॉट किए, लेकिन सेक्टर 122 में कई मकान खाली बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-मुस्तफाबाद में मीम चैरिटेबल डिस्पेंसरी की शुरुआत, मरीजों जांच कर दवाइयां दी
प्राधिकरण ने किराए पर देने की योजना बनाई. हालांकि प्राधिकरण की शर्त को देखते हुए अभी तक कोई कंपनी या संस्था आगे नहीं आई है. किराए पर मकान देने की योजना की तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है.