ETV Bharat / city

नोएडा में चाहिए 'सस्ता-अच्छा' किराए का मकान तो यहां करें आवदेन - नोएडा प्राधिकरण सस्ता घर सेक्टर 122

अगर आपको नोएडा में सस्ता और अच्छा फ्लैट किराए पर चाहिए तो अब भटकने की जरूरत नहीं है. नोएडा प्राधिकरण ने किराए पर फ्लैट योजना की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है. अब 5 मार्च तक योजना में आवेदन किया जा सकता है.

Cheap house will be found on rent in Noida
नोएडा प्राधिकरण
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:59 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने सस्ता फ्लैट किराए पर देने की योजना में तीसरी बार तारीख बढ़ाई है. जो कंपनी कर्मचारियों को पीएफ और अन्य सुविधाएं दे रही है, वहीं इस योजना के पात्र हैं. दरअसल नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 122 में फ्लैट बनाए थे. पात्र झुग्गी वासियों को फ्लैट देने के बाद, इसमें कुछ फ्लैट खाली रह गए जिसके लिए यह योजना तैयार की गई है.

नोएडा प्राधिकरण ने किराए पर फ्लैट योजना की तारीख बढ़ाई
किराए पर मिलेगा सस्ता मकान नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 122 में फ्लैट तैयार किए हैं. यह फ्लैट किराए पर सिर्फ किसी कंपनी या संस्था को ही दिए जाएंगे. दिसंबर में यह योजना निकाली गई थी लेकिन कोई आवेदन नहीं आने के चलते इस योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है. एक बार फिर से आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ाकर 5 मार्च कर दिया गया है.सेक्टर 122 में बनें फ्लैट्स बता दें नोएडा के सेक्टर 8,9 सहित कई सेक्टरों में झुग्गी झोपड़ी वासी रहते हैं. जिस को खाली कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने सस्ते मकानों की स्कीम निकाली. झुग्गी झोपड़ी वासियों को सेक्टर 122 में मकान बनाए और अलॉट किए, लेकिन सेक्टर 122 में कई मकान खाली बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-मुस्तफाबाद में मीम चैरिटेबल डिस्पेंसरी की शुरुआत, मरीजों जांच कर दवाइयां दी

प्राधिकरण ने किराए पर देने की योजना बनाई. हालांकि प्राधिकरण की शर्त को देखते हुए अभी तक कोई कंपनी या संस्था आगे नहीं आई है. किराए पर मकान देने की योजना की तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने सस्ता फ्लैट किराए पर देने की योजना में तीसरी बार तारीख बढ़ाई है. जो कंपनी कर्मचारियों को पीएफ और अन्य सुविधाएं दे रही है, वहीं इस योजना के पात्र हैं. दरअसल नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 122 में फ्लैट बनाए थे. पात्र झुग्गी वासियों को फ्लैट देने के बाद, इसमें कुछ फ्लैट खाली रह गए जिसके लिए यह योजना तैयार की गई है.

नोएडा प्राधिकरण ने किराए पर फ्लैट योजना की तारीख बढ़ाई
किराए पर मिलेगा सस्ता मकान नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 122 में फ्लैट तैयार किए हैं. यह फ्लैट किराए पर सिर्फ किसी कंपनी या संस्था को ही दिए जाएंगे. दिसंबर में यह योजना निकाली गई थी लेकिन कोई आवेदन नहीं आने के चलते इस योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है. एक बार फिर से आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ाकर 5 मार्च कर दिया गया है.सेक्टर 122 में बनें फ्लैट्स बता दें नोएडा के सेक्टर 8,9 सहित कई सेक्टरों में झुग्गी झोपड़ी वासी रहते हैं. जिस को खाली कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने सस्ते मकानों की स्कीम निकाली. झुग्गी झोपड़ी वासियों को सेक्टर 122 में मकान बनाए और अलॉट किए, लेकिन सेक्टर 122 में कई मकान खाली बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-मुस्तफाबाद में मीम चैरिटेबल डिस्पेंसरी की शुरुआत, मरीजों जांच कर दवाइयां दी

प्राधिकरण ने किराए पर देने की योजना बनाई. हालांकि प्राधिकरण की शर्त को देखते हुए अभी तक कोई कंपनी या संस्था आगे नहीं आई है. किराए पर मकान देने की योजना की तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.