नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सामूहिक नकल का मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन सतर्क हो गया है. आगामी परीक्षा में नकल रोकने के लिए अब विवि प्रशासन की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश के सभी 172 केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी लखनऊ से की जाएगी. ऐसा पहली बार होगा जब विवि में सीसीटीवी की निगरानी में सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन होगा.
172 केंद्रों में CCTV की निगरानी में नजर
बता दें कि एकेटीयू की परीक्षा 8 सितंबर से शुरू हुई थी. इसके लिए प्रदेश के 172 कॉलेजों में एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए हैं. करीब 62 हजार छात्र परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा शुरू होने के दूसरे दिन 9 सितंबर को आईपीएस कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला पकड़ा गया था. इसमें 200 छात्रों द्वारा मोबाइल के जरिए नकल की जा रही थी. इसके बाद परीक्षा निरस्त कर कॉलेज पर जुर्माना भी लगाया गया है.
सभी केंद्रों में लगेंगे सीसीटीवी
ग्रेटर नोएडा में नकल का वीडियो वायरल होने के बाद सभी केंद्र शक के दायरे में आ गए हैं. ऐसे में परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय ने एक एजेंसी का चयन कर उसे सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का ठेका दिया है. कैमरे का आईपी एड्रेस विश्वविद्यालय ने अपने पास रखा है. लखनऊ में बैठी टीम को अलग-अलग केंद्रों पर निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है.