नई दिल्ली/नोएडा: शुक्रवार को CBSE ने 12वीं के रिजल्ट घोषित किए. नोएडा सेक्टर 44 स्थित एमिटी स्कूल की युवाक्षी विग ने 100 फीसदी अंक के साथ टॉप किया. युवाक्षी ने परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं.
वहीं, दूसरे नंबर पर अमेठी कालेज की सुहानी ने 499 और तीसरे स्थान पर पूर्णिमा ने 498 अंक हासिल किये. इस मौके पर स्टूडेंट, टीचर्स और अभिभावक एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए. छात्राओं ने कहा कि कड़ी मेहनत के साथ-साथ स्कूल में टीचर और घर पर माता-पिता के सहयोग से आज हमारे अच्छे नंबर आए हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग अभी बोर्ड की परीक्षा नहीं दिए हैं उन्हें कड़ी मेहनत और तैयारी की जरूरत है. टेबल पर बुक रखना ही जरूरी नहीं उसे मेहनत और लगन से पढ़ना भी जरूरी है'.
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं क्लास (CBSE 10th result 2022) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कुल पास प्रतिशत 94.40 फ़ीसदी रहा. लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. लड़कियों का लड़कों के मुकाबले पासिंग प्रतिशत 1.41 फ़ीसदी ज्यादा रहा है. जानिए कैसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट.
इसे भी पढे़ं: CBSE 10th result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, यहां करें चेक
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप