नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 19 के एक मकान में CBI और IT ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात हुई छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए नकद बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक जिस घर में दोनों विभागों ने छापेमारी की है, वहां नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल और उनका परिवार रहता है.
सीबीआई और आईटी ने नोटों की गिनती के लिए मशीनें भी लगाई है. कहा जा रहा है कि परिवार ने कैश को लेकर दावा किया था जिसके बाद दोनों विभाग ने परिवार से कैश को लेकर दस्तावेज मांगे हैं. अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाया जा रहा है. माना जा रहा है कि छापेमारी एनबीसीसी से जुड़े किसी पुराने मामले को लेकर की गई है या किसी शिकायत के बाद छापेमारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में कमरे के अंदर बोरे में बंद मिला युवती का शव