नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हैबतपुर गांव में कार सवार चार बदमाशों ने दो युवतियों का अपहरण करने की कोशिश की, लेकिन युवतियां किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूट कर मदद के लिए गुहार लगाती हुईं भागीं.
लड़कियों के चीखने की आवाज सुनी
आकाश करीब 10:30 बजे हैबतपुर गांव के बाहर सब्जी बेच रहा था. तभी अचानक दो लड़कियां चीखती हुई गांव की तरफ भागती नजर आईं. आकाश और उसके साथी ने दोनों युवतियों को बचाया तो चारों बदमाश आकाश और उसके साथी के साथ मारपीट करने लगे.
मेड का काम करती थीं दोनों लड़कियां
दोनों पीड़िता ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में मेड का काम करती हैं. वो दोनों काम करके लौट रही थीं. तभी चार बदमाशों ने उनका अपहरण करने की कोशिश की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.