नई दिल्ली/नोएडा: दादरी थाना के अंतर्गत एनएच-91 के टोल प्लाजा पर एक ईको स्पोर्ट गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण कार का सेंट्रल लॉक जाम हो गया, जिससे कार में बैठा परिवार कैद होकर रह गया. टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मियों और ग्रामीणों ने फौरन कार का शीशा तोड़कर परिवार को बाहर निकाला और कार में लगी आग पर काबू पाया, जिससे परिवार की जान बचा ली गई.
ये है सारा मामला
एनएच-91 के टोल प्लाजा पर जली कार घोड़ी बछेड़ा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह की बताई जा रही है. वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ बुलंदशहर अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे. जब वे अपने गांव लौट रहे थे, उसी दौरान टोल प्लाजा पर गाड़ी की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण कार में आग लग गई. गाड़ी में अचानक लगी आग को देखकर धर्मेंद्र ने कार को रोक दिया, लेकिन कार का सेंटर लॉक जाम होने के कारण नहीं खुल सका, जिससे वे और उनका परिवार जलती कार में कैद हो गया.
लोगों ने बचाई जान
जलती कार में परिवार को फंसा हुआ देख कर वहां से गुजर रहे लोगों ने और टोल प्लाजा कर्मियों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर कार से पूरे परिवार को बाहर निकाला और फिर टोल कर्मियों आसपास से पानी और आग बुझाने के सिलेंडरों से आग बुझाने में जुट गए. करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया जा सका.
पुलिस ने की घटना की पुष्टि
कोट चौकी प्रभारी विकास वालियान का कहना है कि गाड़ी की बैटरी में शार्ट सर्किट होने पर आग लगी है. चालक और उसमें सवार सभी को निकाल लिया गया.