ETV Bharat / city

हाईवे पर अचानक जली कार, कार सवार पिता-पुत्र ने कूदकर बचाई जान - कार में आग लगी ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक कार में अचानक आग लग गई. घटना का अंदेशा होने पर कार सवार पिता-पुत्र ने कूदकर अपनी जान बचाई.

CAR CAUGHT FIRE ON Eastern Peripheral Express of Greater Noida
हाईवे पर धूं-धूं कर जली कार
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:01 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक कार में अचानक आग लग गई. कार सवार पिता और पुत्र ने घटना के बाद गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब-तक कार जल कर खाक हो गयी थी.

जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस वे पर धू-धू कर जलती हुई कार में पिता पुत्र गाजियाबाद तहसील से पलवल जा रहे थे. ग्रेटर नोएडा कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर उनकी कार हीट होने के कारण कार में से चिंगारी निकली और कार देखते देखते आग के शोलो में घिर गई. घटना का अंदेशा होने पर दोनों ने बड़ी सहूलियत से गाड़ी साइड में रोक आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण आग के चलते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी.

हाईवे पर धूं-धूं कर जली कार

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: चलती गाड़ी में लगी भयंकर आग, प्रोफेसर ने कूदकर बचाई जान

मामले में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस कंट्रोल नंबर और फायर विभाग को दी. सूचना मिलने पर फायर विभाग की मौके पर गाड़िया पहुंच गई और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन कार जलकर खाक हो चुकी थी. राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक कार में अचानक आग लग गई. कार सवार पिता और पुत्र ने घटना के बाद गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब-तक कार जल कर खाक हो गयी थी.

जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस वे पर धू-धू कर जलती हुई कार में पिता पुत्र गाजियाबाद तहसील से पलवल जा रहे थे. ग्रेटर नोएडा कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर उनकी कार हीट होने के कारण कार में से चिंगारी निकली और कार देखते देखते आग के शोलो में घिर गई. घटना का अंदेशा होने पर दोनों ने बड़ी सहूलियत से गाड़ी साइड में रोक आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण आग के चलते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी.

हाईवे पर धूं-धूं कर जली कार

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: चलती गाड़ी में लगी भयंकर आग, प्रोफेसर ने कूदकर बचाई जान

मामले में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस कंट्रोल नंबर और फायर विभाग को दी. सूचना मिलने पर फायर विभाग की मौके पर गाड़िया पहुंच गई और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन कार जलकर खाक हो चुकी थी. राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.