ETV Bharat / city

गोल्फ एवेन्यू-2 बायर्स का थाने में प्रोटेस्ट, 'मेंटिनेंस के नाम पर अवैध वसूली'

नोएडा में गोल्फ एवेन्यू-2 के रेजिडेंट्स के बिल्डर द्वारा बिजली मीटर से मेंटिनेंस चार्ज वसूलने को लेकर बायर्स ने सेक्टर 49 के थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

अवैध वसुली को लेकर बायर्स का थाने में प्रोटेस्ट
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 1:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के गोल्फ एवेन्यू-2 के रेजिडेंट्स द्वारा थाने के बाहर प्रोटेस्ट करने का मामला सामने आया है. सैकड़ों की संख्या में बायर्स ने बिजली मीटर से मेंटिनेंस चार्ज वसूलने को लेकर सेक्टर 49 के थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

अवैध वसुली को लेकर बायर्स का थाने में प्रोटेस्ट

मेंटिनेंस चार्ज वसूलने को लेकर प्रदर्शन
बायर्स का आरोप है कि बिल्डर अवैध वसूली कर रहा है लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है. बता दें गोल्फ एवेन्यू-2 में तकरीबन 692 फ्लैट्स हैं. रेजिडेंट सरबजीत ने बताया कि गोल्फ एवेन्यू 2 बिल्डर मनमानी कर रहा है. बिजली मीटर से मेंटिनेंस चार्ज वसूल कर रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्र के आदेशों के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है.

गोल्फ एवेन्यू 2 के बायर्स विष्णु ने बताया कि नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया था कि क्रीटेड बिजली मीटरों से मेंटेनेंस चार्ज नहीं काटा जाएगा. इसके बावजूद बिल्डर लगातार मेंटेनेंस चार्ज काट रहा है. रेट शेडूल 2017-18 बिजली विभाग के नियमों के अनुसार मेंटेनेंस बिजली मीटर से नहीं काटा जा सकता है लेकिन बिल्डर उन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है. 680 परिवार समस्या से जूझ रहे हैं.

बायर्स ने कहा कि पुलिस प्रशासन बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करे. सैकड़ों बार चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बायर्स थाने में बैठकर प्रदर्शन करेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के गोल्फ एवेन्यू-2 के रेजिडेंट्स द्वारा थाने के बाहर प्रोटेस्ट करने का मामला सामने आया है. सैकड़ों की संख्या में बायर्स ने बिजली मीटर से मेंटिनेंस चार्ज वसूलने को लेकर सेक्टर 49 के थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

अवैध वसुली को लेकर बायर्स का थाने में प्रोटेस्ट

मेंटिनेंस चार्ज वसूलने को लेकर प्रदर्शन
बायर्स का आरोप है कि बिल्डर अवैध वसूली कर रहा है लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है. बता दें गोल्फ एवेन्यू-2 में तकरीबन 692 फ्लैट्स हैं. रेजिडेंट सरबजीत ने बताया कि गोल्फ एवेन्यू 2 बिल्डर मनमानी कर रहा है. बिजली मीटर से मेंटिनेंस चार्ज वसूल कर रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्र के आदेशों के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है.

गोल्फ एवेन्यू 2 के बायर्स विष्णु ने बताया कि नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया था कि क्रीटेड बिजली मीटरों से मेंटेनेंस चार्ज नहीं काटा जाएगा. इसके बावजूद बिल्डर लगातार मेंटेनेंस चार्ज काट रहा है. रेट शेडूल 2017-18 बिजली विभाग के नियमों के अनुसार मेंटेनेंस बिजली मीटर से नहीं काटा जा सकता है लेकिन बिल्डर उन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है. 680 परिवार समस्या से जूझ रहे हैं.

बायर्स ने कहा कि पुलिस प्रशासन बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करे. सैकड़ों बार चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बायर्स थाने में बैठकर प्रदर्शन करेंगे.

Intro:नोएडा सेक्टर 75 गोल्फ एवेन्यू-2 के रेजिडेंट्स ने सेक्टर 49 थाने पर प्रोटेस्ट किया। बिज़ली मीटर से मेंटिनेंस चार्ज वसूलने को लेकर सैकड़ों की संख्या में बायर्स ने थाने में प्रदर्शन किया, बायर्स का आरोप है कि बिल्डर अवैध वसूली कर रहा लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है। बता दें गोल्फ एवेन्यू-2 में तकरीबन 692 फ्लैट्स हैं।


Body:रेज़िडेंट सरबजीत ने बताया कि गोल्फ एवेन्यू 2 बिल्डर मनमानी कर रहा, बिज़ली मीटर से मेंटिनेंस चार्ज वसूल कर रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्र के आदेशों के बावजूद कार्रवाई नहीं कि जा रही है। रेजिडेंट्स परेशान है, आखिर कहां जाएं? CM योगी कहते हैं पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली में बदलाव आया है, क्या यही बदलाव है।

गोल्फ एवेन्यू 2 के बायर्स विष्णु ने बताया कि नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया था कि क्रीटेड बिजली मीटरों से मेंटेनेंस चार्ज नहीं काटा जाएगा इसके बावजूद बिल्डर लगातार मेंटेनेंस चार्ज काट रहा है। रेट शेडूल 2017-18 बिजली विभाग के नियमों के अनुसार मेंटेनेंस बिजली मीटर से नहीं काटा जा सकता है लेकिन बिल्डर उन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। 680 परिवार समस्या से जूझ रहे हैं।


Conclusion:बायर्स ने कहा कि पुलिस प्रशासन यादव बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करें और या तो बायर्स को जेल में भरे। सैकड़ों बार से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बायर्स थाने में बैठकर प्रदर्शन करेंगे।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.