नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के नई बस्ती के पास NH-91 पर यूपी रोडवेज की बस में भीषण आग लग गई. हालांकि इसमें किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना की सूचना के कई घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तबतक बस जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी. यह बस दिल्ली के आनंद विहार से बुलंदशहर जा रही थी.
यह घटना दादरी कोतवाली एरिया के वीआईटी पुलिस चौकी के पास घटी. आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. यात्री बचने के लिए बस से कूदने लगे. सीएफओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि दिल्ली के आनंद विहार से रोडवेज की बस बुलंदशहर जा रही थी कि नई बस्ती गेट के पास बस में अचानक आग लग लग गई. सभी सवारी सुरक्षित है और कोई जनहानि नहीं हुई है. जांच चल रही है.
ये भी पढ़ेंः जेएनयू में हॉस्टल की कमी और सुरक्षा की समस्या से सब परेशान : एबीवीपी