नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है. अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का बुलडोजर जमकर चल रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के बिरौंडी गांव में किसानों के 6% आबादी भूखंडों पर बनी झुग्गियों और अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने गिरा दिया. इस जमीन की कीमत करीब दो करोड़ रुपए आंकी गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.
प्राधिकरण के महाप्रबंधक केआर वर्मा ने बताया कि बिरौंडी गांव के खसरा नंबर 386 व 387 की अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्री का निर्माण और झुग्गियों बनाई गई थीं. ग्रेनो प्राधिकरण ने दो करोड़ की जमीन दो घण्टे तक बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया. प्राधिकरण के वर्क सर्किल पांच के मैनेजर विजय कुमार बाजपेई व सहायक मैनेजर मनोज कुमार सहित वर्क सर्किल की टीम मौके पर थी.
जेसीबी और डंपर की मदद से करीब 2 घंटे तक चली कार्रवाई में बिरौंडी में करीब एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से बनी झुग्गियों व बाउंड्री को तोड़कर उसे खाली कराया गया. यह अवैध रूप से झुग्गियां बनाकर इस पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने बताया कि खाली कराई गई जमीन पर किसानों के 6% आबादी के प्लॉट लगे हैं. जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रतिदिन की जाएगी. इस बाबत सभी वर्क सर्किल अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. सरकारी जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप