नई दिल्ली\नोएडा: एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए अपने मालिक की गाड़ी ही लेकर फरार हो गया. मामला नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे का है जहां जेपी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया है.
पुलिस ने गाड़ी और ड्राइवर दोनों को किया बरामद
पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश की तो थाना क्षेत्र के पास से पुलिस ने गाड़ी और ड्राइवर दोनों को बरामद कर लिया. पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि अपनी प्रेमिका को खुश और उसके शौक पूरा करने के लिए गाड़ी लेकर गया था फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पूरा मामला ये रहा आपके सामने
मनीष महाजन पेशे से जेपी अस्पताल में नेफ्रोलॉजिस्ट है और ये महागुण माइवुड्स सोसायटी के निवासी है. इन्होने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना एक्सप्रेस वे पर ये सूचना दी. 5 दिसंबर को मनीष ने जस्ट डायल के जरिए प्रमोद कुमार कार ड्राइवर प्रोवाइडर सर्विस से 25 साल के अक्षय कुमार राघव को अपनी गाड़ी XUV 500 चलाने के काम पर रखा.
6 दिसंबर को हुआ था आरोपी फरार
हर दिन की तरह 6 दिसंबर को भी अक्षय ने अपने मालिक को जापी अस्पताल छोड़ा पर जब शाम को मनीष ने जब अक्षय को उन्हें लेने आने के लिए फोन किया तो पहले उसने अलग-अलग बहाने किए और बाद में फोन बंद हो गया. फिर क्या था मनीष ने प्रमोद कुमार कार ड्राइवर प्रोवाइडर सर्विस कंपनी से भी काफी सम्पर्क किया लेकिन कंपनी वाले टालमटोल करते रहे.
कार ड्राइवर प्रोवाइडर सर्विस कंपनी के साथ रचाया षड़यंत्र
अक्षय ने प्रमोद कुमार कार ड्राइवर प्रोवाइडर सर्विस कंपनी के साथ इस अपराधिक षड्यंत्र को अंजाम दिया और मनीष की कार को चोरी करने की कोशिश की.
पुलिस ने की कार्रवाई
ये मामले थाना एक्सप्रेस वे पर दर्ज कर दिया गया है और मुकदमे की जांच शुरु हो गई है. आज आरोपी अक्षय कुमार को थाना क्षेत्र के पुस्ते के पास से महिंद्रा XUV 500 गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में कार ड्राइवर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी द्वारा लापरवाही बरतते हुए अक्षय का कोई भी आईडी प्रूफ अपनी कंपनी में जमा नहीं कराया गया था. उसके खिलाफ भी जांच की जाएगी.
आरोपी ने पूछताछ में बताया
अक्षय कुमार राघव ने बताया कि वे नशे की लत के चलते और गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए डॉक्टर मनीष महाजन की महिंद्रा गाड़ी को चुरा कर ले गया था .