नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक और युवती की लाशें एक पेड़ से झूलती मिली हैं. दोनों के गले में एक ही दुपट्टे का फंदा लगा है. जिससे प्रेम-प्रसंग में खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान गोरखपुर निवासी रवि चंद के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है.
बादलपुर और दादरी थाने की पुलिस दोहरे आत्महत्या के मामले में सीमा विवाद में घंटों फंसी रही. काफी जद्दोजहद के बाद मौके पर हल्का लेखपाल को बुलाया गया. जिसने पैमाइश करके ये तय किया कि शव दादरी की सीमा में है. इसके बाद शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.
आशंका जताई जा रही है कि मरने वाले प्रेमी युगल रहे होंगे. दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाई है. पुलिस का कहना है कि मौके पर किसी तरह के संघर्ष के निशान भी नहीं मिले हैं. इसलिए मामला खुदकुशी की तरफ ही इशारा कर रहा है. मृत युवक की पहचान 22 वर्षीय रवि चंद गोरखपुर निवासी के रूप में हुई है, जबकि युवती की कोई पहचान नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें : नाले में अज्ञात शव मिलने से इलाके में मची सनसनी! पहचान की कोशिश जारी
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि युवक की जेब से ट्रेन के दो टिकट मिले हैं. यह टिकट दिल्ली से गोरखपुर के लिए हैं. युवक की जेब में एक आधार कार्ड मिला है. जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सकी है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक और युवती ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. युवक की बहन से फोन पर हुई बात में पता चला है कि मृतक 4 दिन पहले गोरखपुर में अपनी बहन से लड़ाई करके ग्रेटर नोएडा आया था. घटना स्थल पर एक स्टूल भी मिला है. युवती के कपड़े और पहनावे से ऐसा लगता है कि उसकी हाल ही में शादी हुई है.