नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का पिछले 58 दिनों से लगातार चिल्ला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन जारी है. 26 जनवरी को किसानों या उपद्रवी तत्वों द्वारा दिल्ली में की गई तोड़फोड़ को देखते हुए चिल्ला बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही पीएसी और पुलिस भी तैनात की गई है.
ये भी पढ़ें- लाल किले से सामने आया दहलाने वाला वीडियो, पुलिस ने कूदकर बचाई जान
'जारी रहेगा किसानों का धरना'
भाकियू भानु गुट के मथुरा जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान का कहना है कि हम धरने पर बने रहेंगे और धरना खत्म करने का अभी कोई उद्देश्य नहीं है. शांतिपूर्वक तरीके से आज तक यह धरना चला है. 26 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से हमने ट्रैक्टर रैली भी निकाली और अब आगे भी हमारा धरना शांतिपूर्वक तरीके से चलता रहेगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोर कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा और आगे की रणनीति कमेटी की बैठक में लिया जाएगा.