ETV Bharat / city

नोएडा: बीजेपी नेता ने किराएदारों को पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला - बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज

केंद्र सरकार की अपील का पालन ना करते हुए बीजेपी के नेता नरेश शर्मा ने किराएदारों को घर से निकाला और लाठी डंडों से उनकी पिटाई कर दी. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Tenants beaten
किरायेदारों को पीटा
author img

By

Published : May 30, 2020, 1:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: केंद्र सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि लॉकडाउन के दौरान किराएदारों को घर से बाहर ना निकाले, लेकिन ऐसा एक मामला नोएडा के सेक्टर 22 से सामने आया है, जहां किराया ना देने पर बीजेपी के नेता ने किराएदारों को लाठी डांडो से पीटा. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

बीजेपी नेता ने किरायेदारों को पीटा

किराया ना देने पर मकान मालिक ने पीटा

राकेश कुमार पटवा सेक्टर 28 के निवासी हैं. वे अपनी शिकायत लेकर एसीपी ऑफिस गए उनका आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ सेक्टर 22 में ओरियंटल बैंक के उपर अपना इंस्टिट्यूट 24 जनवरी को खोला था. जनवरी से मार्च तक का हमने इसका पूरा पेमेंट कर दिया है. वहीं मार्च से लॉकडाउन शुरू हो गया तो हमें घर में ही रहना पड़ा जिसके कारण हमें पैसों की किल्लत हो गई.

इसके बावाजूद हमने अपने स्टाफ को नहीं निकाला, उन्हें 50% सैलरी देते रहे. वहीं मकान मालिक नरेश शर्मा ने हम पर किराए का दबाव बनाना शुरू कर दिया, तो हमने अपना काम वर्क फ्रॉम होम करने का निश्चय किया. इसके लिए हमें एक्यूपमेंट की जरूरत थी. हमने अपने स्टाफ से कहा कि जिस सामान की आवश्यकता है वह ले आए. मकान मालिक नरेश शर्मा ने पहले तो मना किया कि आप सामान नहीं ले जा सकते, जब तक आप रेंट नहीं देंगे. इसके बाद हमारे वर्कर्स को दरवाजे बंद करके लाठी डंडे से जमकर पीटा.


NCR में मामला दर्ज

राकेश का कहना था कि उन्हें नहीं मालूम था कि नरेश शर्मा बीजेपी के नेता हैं पर इतना पता था कि वे प्रभावशाली हैं. थाने में हमारी शिकायत नहीं ली जा रही थी, लेकिन जब पूरा मामला मीडिया में आया तो शिकायत दर्ज की गई. वहीं एडिशनल डीसीपी का कहना है कि पुलिस ने पीड़ितों के शिकायत पर बीजेपी नेता के खिलाफ धारा 323, 552, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली/नोएडा: केंद्र सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि लॉकडाउन के दौरान किराएदारों को घर से बाहर ना निकाले, लेकिन ऐसा एक मामला नोएडा के सेक्टर 22 से सामने आया है, जहां किराया ना देने पर बीजेपी के नेता ने किराएदारों को लाठी डांडो से पीटा. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

बीजेपी नेता ने किरायेदारों को पीटा

किराया ना देने पर मकान मालिक ने पीटा

राकेश कुमार पटवा सेक्टर 28 के निवासी हैं. वे अपनी शिकायत लेकर एसीपी ऑफिस गए उनका आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ सेक्टर 22 में ओरियंटल बैंक के उपर अपना इंस्टिट्यूट 24 जनवरी को खोला था. जनवरी से मार्च तक का हमने इसका पूरा पेमेंट कर दिया है. वहीं मार्च से लॉकडाउन शुरू हो गया तो हमें घर में ही रहना पड़ा जिसके कारण हमें पैसों की किल्लत हो गई.

इसके बावाजूद हमने अपने स्टाफ को नहीं निकाला, उन्हें 50% सैलरी देते रहे. वहीं मकान मालिक नरेश शर्मा ने हम पर किराए का दबाव बनाना शुरू कर दिया, तो हमने अपना काम वर्क फ्रॉम होम करने का निश्चय किया. इसके लिए हमें एक्यूपमेंट की जरूरत थी. हमने अपने स्टाफ से कहा कि जिस सामान की आवश्यकता है वह ले आए. मकान मालिक नरेश शर्मा ने पहले तो मना किया कि आप सामान नहीं ले जा सकते, जब तक आप रेंट नहीं देंगे. इसके बाद हमारे वर्कर्स को दरवाजे बंद करके लाठी डंडे से जमकर पीटा.


NCR में मामला दर्ज

राकेश का कहना था कि उन्हें नहीं मालूम था कि नरेश शर्मा बीजेपी के नेता हैं पर इतना पता था कि वे प्रभावशाली हैं. थाने में हमारी शिकायत नहीं ली जा रही थी, लेकिन जब पूरा मामला मीडिया में आया तो शिकायत दर्ज की गई. वहीं एडिशनल डीसीपी का कहना है कि पुलिस ने पीड़ितों के शिकायत पर बीजेपी नेता के खिलाफ धारा 323, 552, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.