नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बसों पर हुई राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. 50 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक और यूपी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने स्पष्टीकरण देते हुए वीडियो मैसेज जारी किया है.
कांग्रेस नेता पंकज मलिक ने बीजेपी सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि यह मजदूरों का अपमान है.
मजदूरों का अपमान कर रही बीजेपी
यूपी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मालिक ने जारी बयान में कहा है कि हमने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी चाहती हैं कि जो मजदूर सड़क पर हैं उन्हें घर भेजा जाए, बस के माध्यम से बीजेपी राजनीति कर रही है. पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पर एफआईआर दर्ज की और अब हम लोगों पर एफआईआर की बात सामने आ रही है. यह सब मजदूरों का अपमान है.