ETV Bharat / city

नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने चौकी इंचार्ज को मारी गोली - Noida News Updates

नोएडा में अब पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं. बाइक सवार बदमाशों ने चौकी इंचार्ज पर गोलियां चलाई हैं. बदमाश मौके से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

घटना स्थल पर मौजूद पुलिसबल
घटना स्थल पर मौजूद पुलिसबल
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 6:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ग्रेटर नोएडा में सरेआम चौकी इंचार्ज के ऊपर बदमाशों ने गोली चलाई. मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर का है, जहां चौकी इंचार्ज अंकुर चौधरी बैंक के बाहर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ चौकी इंचार्ज के ऊपर गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए. घायल सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि वारदात के बाद बदमाश पास की गली में असलहा लेकर भाग गए. जिन्हें तलाश करने के लिए पीछे से पुलिस गई पर तब तक वह फरार हो चुके थे. सब इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी के साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

बदमाशों की तलाश जारी

इसे भी पढ़ें: नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाश, लूटा हुआ माल बरामद


ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि वारदात के बाद कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घायल सब इंस्पेक्टर की हालत खतरे से बाहर है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. मौके पर डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई है. पूरी घटना की जांच गंभीरता के साथ की जा रही है.

वहीं, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय का कहना है कि कई थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश की जा रही है. बहुत जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ग्रेटर नोएडा में सरेआम चौकी इंचार्ज के ऊपर बदमाशों ने गोली चलाई. मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर का है, जहां चौकी इंचार्ज अंकुर चौधरी बैंक के बाहर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ चौकी इंचार्ज के ऊपर गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए. घायल सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि वारदात के बाद बदमाश पास की गली में असलहा लेकर भाग गए. जिन्हें तलाश करने के लिए पीछे से पुलिस गई पर तब तक वह फरार हो चुके थे. सब इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी के साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

बदमाशों की तलाश जारी

इसे भी पढ़ें: नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाश, लूटा हुआ माल बरामद


ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि वारदात के बाद कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घायल सब इंस्पेक्टर की हालत खतरे से बाहर है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. मौके पर डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई है. पूरी घटना की जांच गंभीरता के साथ की जा रही है.

वहीं, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय का कहना है कि कई थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश की जा रही है. बहुत जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 26, 2021, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.