नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: दिल्ली एनसीआर में बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के दो सदस्यों गिरफ्तार किया है. बीटा-2 कोतवाली पुलिस टीम को इस अंतरराज्यीय गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. गैंग के सदस्य गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा में बाइक लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इनके पास से दो तमंचे, 3 चोरी की बाइक बरामद की गई है.
यूं पकड़े गए बदमाश
दरअसल चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोका गया. पुलिस ने बाइक के कागज मांगे तो आरोपी कागज नहीं दिखा सके. इसके बाद इन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया. पूछताछ में जानकारी मिली कि ये लोग हापुड़, नोएडा और दिल्ली में बाइक लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से तीन बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं.