नई दिल्ली\ नोएडा: नोएडा सेक्टर 76 में 7X वेलफेयर टीम ने 'उल्टा ना चलो अभियान' के तहत गलत दिशा में चलने वाले लोगों को रोका और चॉकलेट देकर उन्हें गलत दिशा में नहीं चलने का आग्रह किया.
पहल में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोग हुए जागरूक
इस अभियान में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया. सैकड़ों लोग जो सड़कों पर थे, वे जागरूक तो हुए ही साथ इस पहल का मकसद था कि लोग और सामने से आ रहे वाहन चालक भी सुरक्षित रहें.
चॉकलेट देकर किया सबको जागरूक
7X वेलफेयर टीम के सदस्य ने बताया कि लगातार हो रहे एक्सीडेंट को देखते हुए लोगों को जागरुकता किया गया. आपको बता दें कि गलत दिशा में जाने वाले, बिना हेलमेट और नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को चॉकलेट देकर जागरूक किया गया.
यू-टर्न बड़ी समस्या
दरअसल, नोएडा में ट्रैफिक की बड़ी समस्या है जिसको देखते हुए सड़कों पर यू-टर्न बना दिए गए हैं. 7X वेलफेयर टीम ने सेक्टर 76 टी पॉइंट पर लोगों को जागरुक किया. सड़कों पर ज्यादा यू-टर्न बनाने से सड़कों का स्पेस खत्म हो जाता है. बता दें कि 7x वेलफेयर की टीम नोएडा अथॉरिटी यातायात विभाग से मुलाकात कर समस्याओं के हल पर चर्चा करेगी.