ETV Bharat / city

नोएडा: 'उल्टा न चलो अभियान', चॉकलेट देकर किया लोगों को जागरूक

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर- 76 में 'उल्टा न चलो अभियान' नाम की एक अनोखी पहल 7X वेलफेयर टीम लेकर आया. इस अभियान में जो भी लोग सड़क में गलत दिशा में चल रहे थे, उन्हें चॉकलेट देकर गलत दिशा में ना चलने की अपील की गई.

awareness on traffic rules by giving chocolate in Noida
चॉकलेट देकर किया जागरूक
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 1:24 PM IST

नई दिल्ली\ नोएडा: नोएडा सेक्टर 76 में 7X वेलफेयर टीम ने 'उल्टा ना चलो अभियान' के तहत गलत दिशा में चलने वाले लोगों को रोका और चॉकलेट देकर उन्हें गलत दिशा में नहीं चलने का आग्रह किया.

चॉकलेट देकर किया लोगों को जागरूक


पहल में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोग हुए जागरूक
इस अभियान में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया. सैकड़ों लोग जो सड़कों पर थे, वे जागरूक तो हुए ही साथ इस पहल का मकसद था कि लोग और सामने से आ रहे वाहन चालक भी सुरक्षित रहें.


चॉकलेट देकर किया सबको जागरूक
7X वेलफेयर टीम के सदस्य ने बताया कि लगातार हो रहे एक्सीडेंट को देखते हुए लोगों को जागरुकता किया गया. आपको बता दें कि गलत दिशा में जाने वाले, बिना हेलमेट और नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को चॉकलेट देकर जागरूक किया गया.


यू-टर्न बड़ी समस्या
दरअसल, नोएडा में ट्रैफिक की बड़ी समस्या है जिसको देखते हुए सड़कों पर यू-टर्न बना दिए गए हैं. 7X वेलफेयर टीम ने सेक्टर 76 टी पॉइंट पर लोगों को जागरुक किया. सड़कों पर ज्यादा यू-टर्न बनाने से सड़कों का स्पेस खत्म हो जाता है. बता दें कि 7x वेलफेयर की टीम नोएडा अथॉरिटी यातायात विभाग से मुलाकात कर समस्याओं के हल पर चर्चा करेगी.

नई दिल्ली\ नोएडा: नोएडा सेक्टर 76 में 7X वेलफेयर टीम ने 'उल्टा ना चलो अभियान' के तहत गलत दिशा में चलने वाले लोगों को रोका और चॉकलेट देकर उन्हें गलत दिशा में नहीं चलने का आग्रह किया.

चॉकलेट देकर किया लोगों को जागरूक


पहल में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोग हुए जागरूक
इस अभियान में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया. सैकड़ों लोग जो सड़कों पर थे, वे जागरूक तो हुए ही साथ इस पहल का मकसद था कि लोग और सामने से आ रहे वाहन चालक भी सुरक्षित रहें.


चॉकलेट देकर किया सबको जागरूक
7X वेलफेयर टीम के सदस्य ने बताया कि लगातार हो रहे एक्सीडेंट को देखते हुए लोगों को जागरुकता किया गया. आपको बता दें कि गलत दिशा में जाने वाले, बिना हेलमेट और नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को चॉकलेट देकर जागरूक किया गया.


यू-टर्न बड़ी समस्या
दरअसल, नोएडा में ट्रैफिक की बड़ी समस्या है जिसको देखते हुए सड़कों पर यू-टर्न बना दिए गए हैं. 7X वेलफेयर टीम ने सेक्टर 76 टी पॉइंट पर लोगों को जागरुक किया. सड़कों पर ज्यादा यू-टर्न बनाने से सड़कों का स्पेस खत्म हो जाता है. बता दें कि 7x वेलफेयर की टीम नोएडा अथॉरिटी यातायात विभाग से मुलाकात कर समस्याओं के हल पर चर्चा करेगी.

Intro:नोएडा सेक्टर 76 में 7X वेलफेयर टीम ने 'उल्टा ना चलो अभियान' के तहत लोगों में जागरुकता की और साथ ही गलत दिशा ने चलने वालों को रोका उन्हें चॉक्लेट देकर गलत दिशा में ना चलने की अपील भी की। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और नियमों की अनदेखी करने पर लोगों को चॉकलेट देकर नियमों के पालन करने की अपील की गई ताकि वो सुरक्षित रहें और सामने से आरहा वाहन चालक भी।


Body:"चॉक्लेट देकर की जागरूकता"
7X वेलफेयर टीम के सदस्य ने बताया कि लगातार हो रहे एक्सीडेंट को देखते हुए लोगों को जागरुकता की गई है। गलत दिशा में जाने वाले, बिना हेलमेट और नियमों की अनदेखी करने वालों को चॉक्लेट लेकर जागरुक किया गया है।

"यू-टर्न बड़ी समस्या"
बृजेश शर्मा ने बताया कि नोएडा में ट्रैफिक की बड़ी समस्या है, सड़कों पर यू-टर्न बना दिये गए हैं। 7X वेलफेयर टीम ने सेक्टर 76 टी पॉइंट पर लोगों को जागरुक किया। सड़कों पर ज्यादा यू-टर्न बनाने से सड़कों का स्पेस खत्म हो जाता है ऐसे में 7x वेलफेयर की टीम नोएडा अथॉरिटी यातायात विभाग से मुलाकात कर समस्याओं के हल पर चर्चा करेगी।


Conclusion:बता दे नोएडा किशन एक सोसाइटी इसमें तकरीबन 5 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। ऐसे में ट्रैफिक की समस्या होने के चलते और लगातार बढ़ रहे हादसों को देखते हुए 7X वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने लोगों को जागरूक किया और अपील करते हुए कहा कि गलत दिशा में ना चले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.