नई दिल्ली : दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच लंबे समय से तनातनी चलती आ रही है. दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर अन्य कामों के लिए उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के बीच आए दिन विवाद और बयानबाजी होती रहती है. अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट डालकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज को प्रेस कॉन्फ्रेंस मंत्री बताया है. जानिए आखिर किस बात को लेकर उपराज्यपाल ने सौरभ भारद्वाज को प्रेस कॉन्फ्रेंस मंत्री बताया.
सरकार और उपराज्यपाल के बीच फिर विवाद आया सामने : राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य और अन्य कई विभागों के मंत्री सौरभ भारद्वाज अक्सर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधते रहते हैं. अब ताजा मामला सामने आया है कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सौरभ भारद्वाज को प्रेस कॉन्फ्रेंस मंत्री तक बोल दिया है.
पहले मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस बात पर उपराज्यपाल पर साधा निशाना:
माननीय Press Conference मंत्री को असलियत पता है पर आदतन मजबूरियां भी हैं!
— Raj Niwas Delhi 🇮🇳 (@RajNiwasDelhi) October 11, 2024
कल महा सप्तमी पर record संख्या में लोग उपस्थित हुए और एक 'VIP' के साथ मिल कर मां की आरती-अर्चना में शामिल हुए।
हजारों लोगों ने VIP को बताया कि सड़कों की बदतर स्थिति के कारण इलाके में रोज घंटों जाम लगता है… https://t.co/LOXIjROfj9
उपराज्यपाल ने सौरभ भारद्वाज पर पलटवार कर उन्हें बताया प्रेस कॉन्फ्रेंस मंत्री :
सौरभ भारद्वाज के पोस्ट पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक्स पर लिखा है कि माननीय प्रेस कॉन्फ्रेंस मंत्री को असलियत पता है पर आदतन मजबूरियां भी हैं. कल महा सप्तमी पर रिकॉर्ड संख्या में लोग उपस्थित हुए और मिलकर मां की आरती-अर्चना में शामिल हुए. हजारों लोगों ने उपराज्यपाल को बताया कि सड़कों की बदतर स्थिति के कारण इलाके में रोज घंटों जाम लगता है और सीवर ओवरफ्लो तथा कूड़े के कारण जिंदगी नरक है. स्थानिय वीवीआइपी (सौरभ भारद्वाज) नेता प्रेस कांफ्रेंस के चक्कर में नदारद रहता हैं.
ये भी पढ़ें : DDA ने नाले के सौंदर्यीकरण पर AAP के दावे को किया खारिज, कहा- झूठा है दावा
ये भी पढ़ें : CM आतिशी को मिला केजरीवाल वाला आवास, PWD ने किया आवंटित, एक नजर में जानें पूरा घटनाक्रम