नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जेवर विधानसभा से आरएलडी-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने सफाई दी है. अवतार सिंह भड़ाना का कहना है कि शुरुआती जांच में कोविड-19 महामारी के चलते मैंने आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला किया था, पर RT पीसीआर जांच में नेगेटिव आया हूं, इसलिए चुनाव लड़ूंगा. आम जनता के बीच बीजेपी को हराने के लिए डटकर काम करूंगा.
अवतार भड़ाना ने कहा कि जिस वक्त मेरी तबीयत गड़बड़ हुई थी, उस वक्त मैंने पूरी जानकारी हाईकमान को दे दी थी, पर अब फिट होने पर मैं पूरी मजबूती के साथ बीजेपी को हराने के लिए तैयार हूं. जेवर की जनता मेरे साथ है. मुझे भारी मतों से जीताएगी, ताकि बीजेपी को सबक सिखाया जा सके. मैंने बीजेपी में रहकर देखा कि वहां किसानों के साथ नाइंसाफी की जाती है और अब मैं किसानों और आम जनता की लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ने का काम करूंगा.
इसे भी पढ़ें: SP-RLD को बड़ा झटका : जेवर से BJP के खिलाफ चुनाव नहीं लडे़ंगे अवतार सिंह भड़ाना
भड़ाना ने कहा कि मैं हमेशा किसानों के हक की लड़ाई के लिए लड़ता रहा हूं और आने वाले समय में भी किसानों की हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा.बीजेपी ने जो किसानों के साथ छल किया है, उसे दूर करने का भी मैं प्रयास करूंगा. किसान आंदोलन के दौरान मैंने देखा कि बीजेपी द्वारा किसानों का किस तरह से शोषण किया जा रहा था. उन पर अत्याचार किया जा रहा था, पर अब यह मैं होने नहीं दूंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप