नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में ट्रांसपोर्ट की हड़ताल का असर दिखने को मिल रहा है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर चल रही कैब, ऑटो, टैक्सियों और बसों को रोक कर हंगामा करते नजर रहें हैं. फेस-टू सेक्टर-62 और सेक्टर-63 में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों के बीच में खड़े होकर ऑटो कैब बस को रोक दिया. सेक्टर में किसी भी वाहन को चलने नहीं दिया गया.
सवारियों को टैक्सी-ऑटो से उतारा
नोएडा का सिटी सेंटर जहा ऑटो, मेट्रो-टैक्सी सभी को प्रदर्शनकारियों ने बंद कराकर सवारियों का ऑटो से नीचे उतार दिया. जिससे सवारियों को काफी दिक्कतें हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर शांत कराया.
स्कूल हुए बंद
ट्रांसपोर्ट युनियनों की चक्का जाम करने का सबसे ज्यादा असर स्कूलों पर पड़ रहा है. इस हड़ताल की वजह से कुछ स्कूल बंद नजर आये. स्कूलों की ज्यादातर बसें खड़ी नजर आई. आपको बतां दें ये हड़ताल नए ट्रैफिक रूल के विरोध में है. इनका आरोप है कि इतनी मोटी रकम चालान के नाम पर ली जा रही है. जिसे कोई भी ट्रांसपोर्टर सहन नहीं कर पा रहा है.