नई दिल्ली/नोएडा: प्राधिकरण ने एक बार फिर से भू-माफियाओं पर नकेल कसते हुए डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए फार्म हाउस को नोएडा प्राधिकरण ने तोड़ा है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेश पर यमुना और हिंडन नदियों के डूब क्षेत्र में हो रहे अंधाधुंध अवैध फार्म हाउसों के निर्माण को तोड़ा गया है. यह अभियान उन भू-माफियाओं के खिलाफ है जो अवैध रूप से फार्म हाउस बनाने और बेचने का काम किए हैं. इस अभियान के तहत सेक्टर 135 स्थित यमुना के डूब क्षेत्र में 27 फार्म हाउस को प्राधिकरण ने तोड़ा है.
नोएडा के वर्क सर्किल-9, भूलेख विभाग और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में बड़े पैमान पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है. इस पूरी कार्रवाई में नोएडा प्राधिकरण के लगभग डेढ़ सौ छोटे-बड़े कर्मचारी, पांच बुलडोजर और तीन डंपर का प्रयोग किया गया. ध्वस्त की गई भूमि की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं: नोएडा प्राधिकरण के पांच हजार सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल, वेतन विसंगित दूर करने की मांग
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जन सामान्य को आगाह किया. उन्होंने कहा कि नदियों के डूब क्षेत्र और नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों और फार्म हाउसों के कारोबार में संलिप्त भू-माफिया के चंगुल में न फंसे. साथ ही यह भी कहा है कि नोएडा के डूब क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूर्णतः वर्जित है. ऐसी स्थिति में किसी अवैध फार्म हाउस के खरीद-फरोख्त के कार्य में सम्मिलित न हों. साथ ही उन्होंने ऐसे अवैध प्लाटिंग कॉलनाइजेशन में सलिप्त भू-माफिया एवं आपराधिक तत्वों को सचेत किया जा रहा है कि भविष्य में डूब क्षेत्र में अवैध कब्जा या निर्माण न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप