नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिजली विभाग के मीटर रीडर विभाग को चूना लगा रहे हैं. दादरी में मीटर रीडर चंद पैसों के लालच के लिए बिल में कम रीडिंग निकाल रहे है. यह लोग उपभोक्ताओं के मीटर में रीडिंग ज्यादा होने पर मीटर खराब कर देते हैं.
अपने ही विभाग को चूना लगा रहे कर्मी
ऐसा ही एक मामला दादरी में सामने आया है. जहां एक रीडर फोन पर उपभोक्ता से 5 हजार रुपये में सेटिंग कर रहा है. इसमें 45 हजार रीडिंग का बिल मात्र 1000 रीडिंग का निकाला गया. बिजली विभाग को विभाग का कर्मचारी ही लगभग 21 हजार का चूना लगा रहा है.
बता दें कि अब बिजली के बिल की रीडिंग और मीटर की रीडिंग का वीडियो बनाकर उपभोक्ता ने वायरल किया है. साथ ही फोन का ऑडियो भी वायरल किया है जिसमें साफ सुनाई दे रहा है कि किस प्रकार दादरी बिजली घर के रीडर विद्युत विभाग को चूना लगा रहे हैं.