नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के लॉयड कॉलेज में शनिवार को कॉलेज की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य आर वेंकटरमणि को अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया बनाए जाने के बाद कॉलेज पहुंचने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के चेयरमैन मनोहर थीरानी, डायरेक्टर मोहम्मद सलीम, लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य शिव कुमार व डिप्टी डायरेक्टर अखिलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया वेंकटरमणि ने कहा कि ईमानदारी से मेहनत करते रहने से सफलता अपने आप मिल जाती है. उन्होंने अपने छात्र जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि छात्र जीवन में मैंने भी बहुत संघर्ष किया, पर कभी हार नहीं मानी. अगर किसी के संघर्ष से कुछ सीख सके तो जरूर सीखना चाहिए और सभी छात्रों को खूब मेहनत करनी चाहिए. ताकि जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें.
कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर मोहम्मद सालिम ने वेंकटरमणि को बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति आपदा को अवसर में बदलने पर विश्वास करती है. छात्रों को शॉर्टकट न अपना कर अपने पर विश्वास करना चाहिए. कठोर मेहनत करने और आगे बढ़ने पर विश्वास करना चाहिए. हर व्यक्ति अपना काम करते हुए समाज के लिए भी कुछ कार्य अवश्य करने चाहिए. जिससे समाज को बेहतर बनाने में हमारा भी योगदान हो सके.
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान देश विदेश की विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान लाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. सम्मान अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया वेंकटरमणि के हाथों हुआ.
संघर्षों से कभी हार नहीं मानना चाहिए, असफलता ही सफलता की जननी हैः अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया
अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया बनने पर आर वेंकटरमणि का नोएडा के लॉयड कॉलेज में स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करने और असफलता से नहीं घबराने की सलाह दी.
नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के लॉयड कॉलेज में शनिवार को कॉलेज की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य आर वेंकटरमणि को अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया बनाए जाने के बाद कॉलेज पहुंचने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के चेयरमैन मनोहर थीरानी, डायरेक्टर मोहम्मद सलीम, लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य शिव कुमार व डिप्टी डायरेक्टर अखिलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया वेंकटरमणि ने कहा कि ईमानदारी से मेहनत करते रहने से सफलता अपने आप मिल जाती है. उन्होंने अपने छात्र जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि छात्र जीवन में मैंने भी बहुत संघर्ष किया, पर कभी हार नहीं मानी. अगर किसी के संघर्ष से कुछ सीख सके तो जरूर सीखना चाहिए और सभी छात्रों को खूब मेहनत करनी चाहिए. ताकि जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें.
कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर मोहम्मद सालिम ने वेंकटरमणि को बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति आपदा को अवसर में बदलने पर विश्वास करती है. छात्रों को शॉर्टकट न अपना कर अपने पर विश्वास करना चाहिए. कठोर मेहनत करने और आगे बढ़ने पर विश्वास करना चाहिए. हर व्यक्ति अपना काम करते हुए समाज के लिए भी कुछ कार्य अवश्य करने चाहिए. जिससे समाज को बेहतर बनाने में हमारा भी योगदान हो सके.
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान देश विदेश की विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान लाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. सम्मान अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया वेंकटरमणि के हाथों हुआ.