ETV Bharat / city

रिटायर्ड कर्नल से साइबर अपराधी ने लूटे छह लाख रुपये, गिरफ्तार - नोएडा कर्नल के साथ साइबर अपराध

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा के कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र स्थित सेक्टर 29 में रहने वाले एक सेवानिवृत्त कर्नल का मोबाइल हैक कर चार मिनट के भीतर छह लाख रुपये निकालने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

Arrested for committing cyber crime with Colonel in delhi
Arrested for committing cyber crime with Colonel in delhi
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 6:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के कोतवाली सेक्टर 20 स्थित सेक्टर 29 में रहने वाले एक रिटायर कर्नल का मोबाइल हैक करके साइबर अपराधियों ने चार मिनट के अंदर छह लाख रुपये निकाल लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जिस एकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ था, उसे सीज करा दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. चार महीने बाद साइबर क्राइम ने आरोपी को सेक्टर 18 के मेट्रो पुल के नीचे के गिरफ्तार किया.

आरोपी चेतन प्रकाश उपाध्याय राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं. जिसे कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 18 के मेट्रो पुल के पास से गिरफ्तार किया है. एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 29 में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल एके राजपाल के मोबाइल पर 11 अगस्त की रात एक मैसेज आया कि उनकी SMS की सेवा बंद हो गई है. थोड़ी देर बाद टेलीफोन कंपनी के कर्मचारी बन कर आरोपी ने कहा कि 11 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. आरोपी ने दो ऐप डाउनलोड कराए. इसके बाद मोबाइल का लिंक भेज कर खोलने के लिए कहा. खुलते ही आरोपी ने मोबाइल हैक कर लिया और छह लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित को मैसेज से पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है.

रिटायर्ड कर्नल से साइबर अपराधी ने लूटे छह लाख रुपये, गिरफ्तार

पढ़ें- 72 करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार

कर्नल के साथ हुए साइबर अपराध के संबंध में एडिश्नल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि कर्नल ए.के. राजपाल की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने तुरंत जिस एकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ था उसे राजस्थान पुलिस की मदद से सीज करा दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. एडीसीपी ने बताया कि दो दिन पहले ही पुलिस को आरोपी के मोबाइल की लोकेशन पहले दिल्ली और उसके बाद नोएडा के सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के पास मिली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 18 से उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से पांच एटीएम कार्ड और पांच डेबिट कार्ड मिले हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के कोतवाली सेक्टर 20 स्थित सेक्टर 29 में रहने वाले एक रिटायर कर्नल का मोबाइल हैक करके साइबर अपराधियों ने चार मिनट के अंदर छह लाख रुपये निकाल लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जिस एकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ था, उसे सीज करा दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. चार महीने बाद साइबर क्राइम ने आरोपी को सेक्टर 18 के मेट्रो पुल के नीचे के गिरफ्तार किया.

आरोपी चेतन प्रकाश उपाध्याय राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं. जिसे कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 18 के मेट्रो पुल के पास से गिरफ्तार किया है. एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 29 में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल एके राजपाल के मोबाइल पर 11 अगस्त की रात एक मैसेज आया कि उनकी SMS की सेवा बंद हो गई है. थोड़ी देर बाद टेलीफोन कंपनी के कर्मचारी बन कर आरोपी ने कहा कि 11 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. आरोपी ने दो ऐप डाउनलोड कराए. इसके बाद मोबाइल का लिंक भेज कर खोलने के लिए कहा. खुलते ही आरोपी ने मोबाइल हैक कर लिया और छह लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित को मैसेज से पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है.

रिटायर्ड कर्नल से साइबर अपराधी ने लूटे छह लाख रुपये, गिरफ्तार

पढ़ें- 72 करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार

कर्नल के साथ हुए साइबर अपराध के संबंध में एडिश्नल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि कर्नल ए.के. राजपाल की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने तुरंत जिस एकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ था उसे राजस्थान पुलिस की मदद से सीज करा दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. एडीसीपी ने बताया कि दो दिन पहले ही पुलिस को आरोपी के मोबाइल की लोकेशन पहले दिल्ली और उसके बाद नोएडा के सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के पास मिली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 18 से उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से पांच एटीएम कार्ड और पांच डेबिट कार्ड मिले हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 28, 2021, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.