नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (मेरठ) की टीम ने गौतम बुद्ध नगर जिले में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक को मंगलवार को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.
थाना क्षेत्र के कलौंदा गांव निवासी जैद व रफाकत के बीच गत दिनों मारपीट हो गई थी, जिसमें एनसीआर दर्ज हुई थी. इस मामले की जांच थाने के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कर रहे थे. योगेंद्र ने आरोपी रफाकत से इस मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. रफाकत ने इसकी शिकायत मेरठ स्थित एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में की. इसके पश्चात घूसखोर दरोगा को पकड़ने की रणनीति बनाई गई. इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी 2011 बैच का कॉन्स्टेबल था, जो 2019 में परीक्षा पास कर सब इंस्पेक्टर बना है.