नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव के मामले थम नहीं रहे हैं. अब एक और कोरोना पॉजिटिव का नया मामला सामने आया है जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित की संख्या 64 हो गई है. बता दें कि सेक्टर 50 नोएडा के रहने वाले युवक को कोरोना वायरस निकला है.
64 हुई मरीजों की संख्या
कोरोना वायरस से संबंधित आज 86 रिपोर्ट मिली है. जिनमें से एक व्यक्ति सेक्टर 50 के रहने वाले हैं उन्हें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमित की संख्या 64 पहुंच गई है. वहीं 12 व्यक्तियों को ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. 52 एक्टिव पेशेंट का इलाज़ ग्रेटर नोएडा के GIMS में किया जा रहा है.
फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीज को ग्रेटर नोएडा के GIMS में भर्ती कर लिया गया है और 14 दिन तक उसे क्वारेनटाइन सेंटर में रखा जाएगा.