ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के बाद प्रतिबंधित मांस का तस्कर गिरफ्तार - नाेएडा पुलिस मुठभेड़

एनसीआर में प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश काे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस के साथ चेकिंग के दौरान सेक्टर 62 के पास मुठभेड़ हुई थी.

पशु तस्कर
पशु तस्कर
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नाेएडा पुलिस ने एनसीआर में प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश काे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस के साथ चेकिंग के दौरान सेक्टर 62 के पास मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस के ऊपर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली बदमाश के पैर में लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

पुलिस ने बताया कि इनामी बदमाश की पहचान सोनू कसाई के रूप में हुई है. गाजीपुर का रहनेवाला है. बदमाश के कब्जे से दाे धारदार हथियार बांका (जानवर काटने में प्रयुक्त), एक तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस, दाे खोखा व एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. घायल बदमाश थाना सेक्टर-58 से गोवध के मुकदमें में वांछित चल रहा था. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

नोएडा पशु तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः गाजीपुर मंडी में लूट की वारदात नाकाम, एक आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि 17 मार्च को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा इस बदमाश का एक अन्य साथी पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बदमाश सोनू के ऊपर अलग-अलग नाम से अलग-अलग राज्यों में गोकशी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह यूपी-एनसीआर में प्रतिबंधित मांस का बड़ा तस्कर है. इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

नई दिल्ली/नोएडाः नाेएडा पुलिस ने एनसीआर में प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश काे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस के साथ चेकिंग के दौरान सेक्टर 62 के पास मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस के ऊपर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली बदमाश के पैर में लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

पुलिस ने बताया कि इनामी बदमाश की पहचान सोनू कसाई के रूप में हुई है. गाजीपुर का रहनेवाला है. बदमाश के कब्जे से दाे धारदार हथियार बांका (जानवर काटने में प्रयुक्त), एक तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस, दाे खोखा व एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. घायल बदमाश थाना सेक्टर-58 से गोवध के मुकदमें में वांछित चल रहा था. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

नोएडा पशु तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः गाजीपुर मंडी में लूट की वारदात नाकाम, एक आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि 17 मार्च को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा इस बदमाश का एक अन्य साथी पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बदमाश सोनू के ऊपर अलग-अलग नाम से अलग-अलग राज्यों में गोकशी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह यूपी-एनसीआर में प्रतिबंधित मांस का बड़ा तस्कर है. इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.