नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने इटेड़ा गोल चक्कर के पास से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है. आरोपी चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें : कोरोना काल में बढ़ी चोरियां, पुलिस को दोहरी चुनौती
थाना प्रभारी बिसरख ने ये बातें कही
वहीं ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का वाहन चोर है. आरोपी से पूछताछ में ये खुलासा हुआ. गिरफ्तार आरोपी ने अब तक कितने वाहनों की चोरी की है इसका पता किया जा रहा है. साथ ही आपराधिक इतिहास क्या है अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.