नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र का बहुचर्चित सेक्टर 93a स्थित ट्विन टावर अब ध्वस्तीकरण के लिए पूरी तरीके से तैयार हो गया है. सोमवार को ट्विन टावर में सभी फ्लोर पर बारूद लगाने का काम पूरा (Ammunition work completed in twin tower) किया जा चुका है. ट्विन टावर को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाना है. ध्वस्तीकरण से पूर्व महज चार्जिंग और कनेक्शन करना शेष (Charging and connection work left) बचा हुआ है, जो बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
श्यान टावर के 29 फ्लोर में बारूद लगाए गए हैं, वहीं ऐफेक्स के 32 फ्लोर में बारूद लगाए गए हैं. बारूद लगने का काम पूरा होने के बाद सोमवार को CBRI की टीम सहित अन्य जांच एजेंसियों ने ट्विन टावर का निरीक्षण किया. ट्विन टावर के सभी पिलरों के 10 हजार सुराखों में बारूद पूरी तरीके से लगा दिया गया है. वहीं एसर वन और एसर टू के बेसमेंट के 44 पिलर डैमेज पाए गए थे, जिसमें से 35 पीलरों को रिपेयर किया जा चुका है, शेष पिलरों की मरम्मत की जा रही है, जो 28 अगस्त से पूर्व कर लिए जाएंगे.
ट्विन टावर में काम करने वाले कर्मचारी का कहना है कि अब सिर्फ जांच करने वाली एजेंसियों की रिपोर्ट और बेसमेंट के डैमेज पीलरों को ठीक करने का काम बचा हुआ है. पूरी तरीके से ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए तैयार किया जा चुका है, 28 अगस्त को ट्विन टावर 2:30 बजे के 9 सेकंड में जमीनदोष कर दिया जाएगा.
ट्विन टावर को तोड़े जाने पर उसमें से 35 हजार घन मीटर मलवा निकलेगा. ये मलवा कितना होगा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि इसमें से लगभग 900 ट्रक मलबा निकलेगा. 35 हजार घन मीटर मलवे का वजन लगभग 12 हजार 400 टन होता है. एक डंपर ट्रक 14 टन मलबा उठा सकता है. यानी ट्विन टावर से लगभग 900 ट्रक मलवा निकलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप