ETV Bharat / city

बेरहम मौलाना: अरबी भाषा न बोल पाने पर मासूम बच्चियों को बेल्ट से पीटा - etv bharat

मासूम बच्चियों के शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं. आरोप है कि मौलाना ने बच्चियों को तब तक मारा जब तक वो बेहोश नहीं हो गईं.

बेरहम मौलाना: अरबी भाषा न बोल पाने पर मासूम बच्चियों को बेल्ट से पीटा
author img

By

Published : May 10, 2019, 9:39 AM IST

दिल्ली/नोएडा: मदरसों में बच्चों के साथ टॉर्चर के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-115 के सोरखां गांव के एक मदरसे का है. जिसके बारे में सुनकर दिल दहल जाएगा.

मौलाना ने बेल्ट से पीटा
सेक्टर-115 के सोरखा गांव के मदरसे में पढ़ रही दो मासूम बहनों को जब अरबी भाषा का एक भी शब्द बोलना नहीं आया तो मौलाना ने बेरहमी से बच्चियों की बेल्ट से पिटाई कर डाली.

ये संगीन आरोप परिवार ने लगाए हैं. परिजनों की शिकायत पर सेक्टर-49 पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी मौलाना फरार बताया जा रहा है.

अरबी भाषा न बोल पाने पर मदरसे के मौलाना ने मासूम बच्चियों को बेल्ट से पीटा

मासूम बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं. आरोप है कि मौलाना ने बच्चियों को तब तक मारा जब तक वो बेहोश नहीं हो गई.

मोड़ देता था उंगलियां
मासूमों का कहना है कि जब वो मौलाना के सवालों का जवाब नहीं दे पाती थी, तब मौलाना उनकी उंगलियां मोड़ देता था और गुस्सा आने पर बेल्ट से पीटता था.

मौलाना केवल इन्हीं दो बहनों के साथ ऐसा नहीं करता बल्कि सभी बच्चों के साथ उसका ऐसा ही रवैया था.

कासगंज निवासी चाहत अली परिवार के साथ सर्फाबाद में रहते हैं. वो ओला कैब चलाते हैं. दो महीने पहले चाहत ने अपनी आठ साल और 6 साल की बच्चियों का दाखिला सोरखा स्थित मदरसे में कराया.

नोएडा पुलिस पर उठे सवाल
इन बच्चियों की मां कहती है कि दो दिन पहले दोपहर के वक्त दोनों बेटियों को नहलाना शुरू किया, तब पीठ पर पिटाई के निशान दिखे.

बच्ची की मां का कहना है कि हमने अपनी बच्चियों को अच्छी तालीम के लिए भेजा था. हमें क्या पता था की मौलाना बच्चों पर ऐसे जुल्म ढाएगा. लेकिन बच्ची की मां ने कहा कि मौलाना से ज्यादा गुस्सा उन्हें नोएडा पुलिस पर आया, जो पहले हमारी शिकायत पर कार्रवाई कर मौलाना को थाने लेकर आई और फिर उन्हें छोड़कर हमें ही डाटने लगी.

पुलिस ने आरोपों को नकारा
पुलिस परिवार के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है. उनका कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मौलाना नवाब हुसैन पर FIR दर्ज कर ली गई है. मौलाना अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

दिल्ली/नोएडा: मदरसों में बच्चों के साथ टॉर्चर के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-115 के सोरखां गांव के एक मदरसे का है. जिसके बारे में सुनकर दिल दहल जाएगा.

मौलाना ने बेल्ट से पीटा
सेक्टर-115 के सोरखा गांव के मदरसे में पढ़ रही दो मासूम बहनों को जब अरबी भाषा का एक भी शब्द बोलना नहीं आया तो मौलाना ने बेरहमी से बच्चियों की बेल्ट से पिटाई कर डाली.

ये संगीन आरोप परिवार ने लगाए हैं. परिजनों की शिकायत पर सेक्टर-49 पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी मौलाना फरार बताया जा रहा है.

अरबी भाषा न बोल पाने पर मदरसे के मौलाना ने मासूम बच्चियों को बेल्ट से पीटा

मासूम बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं. आरोप है कि मौलाना ने बच्चियों को तब तक मारा जब तक वो बेहोश नहीं हो गई.

मोड़ देता था उंगलियां
मासूमों का कहना है कि जब वो मौलाना के सवालों का जवाब नहीं दे पाती थी, तब मौलाना उनकी उंगलियां मोड़ देता था और गुस्सा आने पर बेल्ट से पीटता था.

मौलाना केवल इन्हीं दो बहनों के साथ ऐसा नहीं करता बल्कि सभी बच्चों के साथ उसका ऐसा ही रवैया था.

कासगंज निवासी चाहत अली परिवार के साथ सर्फाबाद में रहते हैं. वो ओला कैब चलाते हैं. दो महीने पहले चाहत ने अपनी आठ साल और 6 साल की बच्चियों का दाखिला सोरखा स्थित मदरसे में कराया.

नोएडा पुलिस पर उठे सवाल
इन बच्चियों की मां कहती है कि दो दिन पहले दोपहर के वक्त दोनों बेटियों को नहलाना शुरू किया, तब पीठ पर पिटाई के निशान दिखे.

बच्ची की मां का कहना है कि हमने अपनी बच्चियों को अच्छी तालीम के लिए भेजा था. हमें क्या पता था की मौलाना बच्चों पर ऐसे जुल्म ढाएगा. लेकिन बच्ची की मां ने कहा कि मौलाना से ज्यादा गुस्सा उन्हें नोएडा पुलिस पर आया, जो पहले हमारी शिकायत पर कार्रवाई कर मौलाना को थाने लेकर आई और फिर उन्हें छोड़कर हमें ही डाटने लगी.

पुलिस ने आरोपों को नकारा
पुलिस परिवार के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है. उनका कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मौलाना नवाब हुसैन पर FIR दर्ज कर ली गई है. मौलाना अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.



मासूमो को अरबी भाषा का एक शब्द बोलना नहीं आया तो मौलाना ने बेल्ट से पीट-पीटकरचमड़ी उधेड़ डाली

 

Noida : नोएडा के सैक्टर 115 स्थित सोरखा गाँव मदरसे में पढ़ रही दो मासूमो को जब अरबी भाषा का एक शब्द बोलना नहीं आया तो मौलाना ने मासूमो को बेल्ट से पीट-पीटकर चमड़ी उधेड़ डाली । परिजन मामले की शिकायत पर  सेक्टर-49 पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी मौलाना फरार बताया जा रहा है।

 

 मासूम बच्ची की कोमल पीढ़ पढे बेल्ट के निशान देख किसी का भी दिल दहल सकता है, लेकिन मासूम अरबी भाषा का एक शब्द न पढ़ पर ये बर्बरपूर्ण सजा दे रहे मौलाना हाथ तब तक नहीं रुके जबतक बच्ची बेहोश नही हो गई। इन बच्चियों का कहना है की जब वो मौलाना के सवालों का जबाब नहीं दे पति थी तो मौलाना जी उनकी उंगलिया मोड़ देते थे और फिर गुस्सा आता तो बेल्ट से पीटने लगते थे।  मौलाना केवल इन्ही दो बहनो के साथ नहीं करता ता बल्कि सभी बच्चो के साथ ऐसा करते थे। 

बाइट - पीड़ित बच्ची-1 

बाइट - पीड़ित बच्ची-2  

 

 कासगंज निवासी चाहत अली परिवार के साथ सर्फाबाद में रहते हैं। वह ओला कैब चलाते हैं। दो माह पहले चाहत ने अपनी आठ वर्षीय और 6 वर्षीय दो बेटियों का दाखिला सोरखा स्थित मदरसे में कराया था। बच्ची की माँ कहती है दो दिन पहले दोपहर के वक्त मां ने दोनों बेटियों को नहलाना शुरू किया। इस दौरान मां ने छोटी बेटी के पीठ पर पिटाई के निशान देखा। बच्ची की माँ का कहना है की हमने अपनी बच्चियों को अच्छी तालीम के लिए भेजा था। हमें क्या पता था की मौलाना ऐसे बच्चो पर जुल्म ढायेगा। लेकिन बच्ची की माँ  ने कहा की मौलाना से ज्यादा गुस्सा उन्हें नोएडा पुलिस पर आया,  जो पहले हमारी शिकायत पर कार्यवाही कर मौलाना को थाने लेकर आई फिर उन्हें छोड़कर हमें ही डाटने लगे।  

बाइट - बच्चियों की माँ  

 

 पुलिस परिवार के आरोपो को सिरे से खारिज कर रही है उनका कहना है की पीड़ित की शिकायत पर मौलाना नवाब हुसैन पर  एफ़आईआर दर्ज की है मौलाना अभी फरार है। उसकी तलाश जारी है।

बाइट - विमल कुमार सिंह ( डीएसपी 3 नोएडा नगर ) 

 

सरकार भले ही बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा देकर लोगो को लड़कियो शिक्षित करने के लिए प्रेरित कर रही हो। लोगो के सामने समस्या है अच्छे स्कूलो की फीस उनकी पहुँच से बाहर है। ऐसे गाँव खुले मदरसे एक विकल्प नज़र आते है और इन स्कूलो में मासूमो के साथ ऐसा सुलूक होगा है। तो वो बेटी को कहाँ पढाये और कैसे पढ़ाये।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.