नई दिल्ली/नोएडा: गणतंत्र दिवस से पूर्व बाजारों में बिकने वाला तिरंगा और उससे जुड़े तमाम सामानों की कीमत 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की है. जिसे लोग अपनी जरुरत के हिसाब से खरीद रहे हैं.
छोटे से लेकर बड़े से बड़े तिरंगे उपलब्ध
71वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे देश में की जा रही हैं. वही बाजारों में भी देखें जा सकते हैं कि दुकानों पर छोटे से लेकर बड़े से बड़े तिरंगे बेचे जा रहे हैं. इसी के साथ साथ टोपी, टी शर्ट और अन्य सामान भी बेचे जा रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के लिए जोश
गणतंत्र दिवस की तैयारी और तिरंगे के साथ अन्य सामान खरीदने आए खरीदारों का कहना है कि वह पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर हैं. इसीलिए लोग तिरंगा और अन्य सामानों की खरीदारी पूरे जोश के साथ कर रहे हैं.