नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां शराब के नशे में एक पिता ने अपनी दो मासूम बच्चियों को पीट-पीट कर मार डाला. इस मामले में पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
'आरोपी ने शराब पी रखी थी'
दोनों बच्चियों की हत्या के संबंध में पुलिस का कहना है कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति जिसका नाम हरीश सोलंकी है, उसने अपनी दो बेटी उम्र 6 वर्ष और 3 वर्ष को पीट-पीट कर मार डाला.
हत्या का कारण प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद है. आरोपी के पत्नी के अनुसार रात में पति-पत्नी में विवाद हुआ था और विवाद के समय आरोपी ने काफी शराब पी रखी थी.