नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में 400 बेड का कोविड अस्पताल लगभग बनकर तैयार हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद मंगलवार को इसका निरीक्षण करेंगे.
डॉक्टर्स की समीक्षा बैठक
डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कार्यशैली और तैयारी पर भी समीक्षा करेंगे. पिछले कई दिनों से गौतमबुद्ध नगर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही यहां के सरकारी अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा भी की जाएगी और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे.
टाटा कंपनी की और से निर्माण
बता दें कि अस्पताल का निर्माण टाटा कंपनी की ओर से निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत किया गया. कंपनी की ओर से करीब 17 करोड़ की लागत से अस्पताल में संसाधन जुटाए गए हैं. जहां वेंटिलेटर से लेकर ऑक्सीजन सुविधा मिलेगी। यह जिले का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल होगा.
ACS हेल्थ अमित मोहन प्रसाद टाटा हॉस्पिटल के दौरा करने के बाद गाजियाबाद रवाना होंगे. गाजियाबाद के भी कई हॉस्पिटल का दौरा कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.