नई दिल्ली/लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रदेश में कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर हालिया घटनाक्रम की बिंदुवार जानकारी मीडिया को दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश से ज्यादा मदद श्रमिकों को यूपी में दी गई है, सीएम योगी का सख्त निर्दश है कि कोई भूखा न सोए.
ACS अवनीश अवस्थी की प्रमुख बातें-
- 12 लाख से ज्य़ादा फूड पैकेट बांटे गये.
- यूपी में भोजन की अच्छी व्यवस्था.
- भोजन की सबसे बड़ी व्यवस्था यूपी में.
- बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन मिले.
- सीएम योगी का निर्देश, कोई भूखा न रहे.
- रजिस्ट्री का काम शुरू हो रहा है.
- देश में सबसे ज्यादा राशन वितरण यूपी में.
- धारा-188 के तहत 20 हजार से ज्यादा FIR दर्ज की गयी.
- 18 लाख से ज्यादा वाहनों की चेकिंग की गयी.
- जमाखोरी में 400 से ज्यादा लोगों पर FIR की गयी.
- हॉटस्पॉाट पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
- पूरे प्रदेश के हॉटस्पॉाट की कल समीक्षा की गयी
- 93 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गये.
- हॉटस्पॉट पर सख्ती की जा रही है, डोर टू डोर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
- शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी है.
- यूपी में अब अच्छे पीपीई किट आएंगी.
- 45 FIR दर्ज की गयी हैं, इनमें तबलीगी जमाती भी हैं.
- 20 हजार से ज्यादा लोग दूध वितरण में लगे हैं.
- पूरे देश में सबसे ज्यादा श्रमिकों को मदद यूपी में दी गयी.
- 21 लाख श्रमिकों को 1 हजार रुपये से अधिक दिया गया.
- 20 अप्रैल से कुछ सेक्टर में छूट मिलेगी.
- तबलीगी जमात पर सरकार की कड़ी नजर.
- 12 लाख से ज्यादा फूड पैकेट बांटे गये.