नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में एक ऐसा फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था, जहां पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज चलाकर गेटवे के माध्यम से इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट कर भारत सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगाने का काम किया जा रहा था.
इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-62 के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ गोरखधंधा चला रहा था. इसके अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और ये फरार चल रहा था.
पढ़ें: दिल्ली पुलिस : सिपाही भर्ती परीक्षा में हुआ फर्जीवाड़ा, फिजिकल टेस्ट में ऐसे खुला राज
नोएडा के थाना फेस थर्ड पुलिस ने धारा 420,120बी आईपीसी और 4,20 ,21,25 तार अधिनियम मामले में वांछित चल रहे आरोपी को थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी दिनेश चंद्र (पुत्र-मंगलेश, निवासी-राया थाना, मथुरा है). पकड़े गए आरोपी के गैंग में अन्य सदस्य भी हैं, जिन्हें पुलिस पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनके द्वारा अब तक कितनी काल को कन्वर्ट किया गया है, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: PNB की ATM मशीन काटकर करीब 17 लाख रुपये उड़ा ले गए बदमाश
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर गेटवे के माध्यम से इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट कर भारत के लोगों से बात कराते थे, जिससे भारत सरकार को राजस्व की हानि हो रही थी, इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.