नई दिल्ली: दिल्ली से सटे इलाके ग्रेटर नोएडा में आंधी के कारण तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में दो युवक घायल हो गए, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल युवकों की हालत गंभीर
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को आई तेज आंधी के कारण दादरी नगर पालिका के गेट के सामने स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिस कारण स्कूटी सवार दोनों युवक घायल हो गए जिनको राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया उनका इलाज चल रहा है.
इस हादसे को 24 घंटे से अधिक हो चुका है लेकिन घायल युवकों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने कहा कि उनके स्वास्थ्य को ठीक होने में अभी और भी ज्यादा समय लग सकता है.