नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एनएच 91 पर एक हादसे में टैंकर चालक की जान पर बन आई. नेशनल हाईवे पर कैंटर चालक का नियंत्रण वाहन से छूटा तो वह बेकाबू होकर पहले से खड़े ट्रक में जा घुसा. इससे कैंटर चालक केबिन में फंस गया. इसके बाद खौफ और जख्म से निकाले जाने तक वह चीत्कार करता रहा. इस बीच पहुंची पुलिस ने उसे निकालने के लिए लीक से हटकर तरीका अपनाया. जिसकी चर्चा आम है.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में दो अलग-अलग हादसे में छह से ज्यादा लोग घायल
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 पर ट्रक खड़ा था. तभी हाईवे से गुजर रहा एक कैंटर अनियंत्रित हो गया और बेकाबू कैंटर ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी. इससे कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया. इसके जख्म और डर से कैंटर चालक चीत्कार कर उठा. इधर, पुलिस को जानकारी मिली तो दादरी कोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन की खिड़की को दूसरी गाड़ी से टोचन कर खींचा और शीशों को लोहे की रॉड से तोड़ा. इसके बाद केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला गया. बाद में घायल चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर हादसे के चलते कुछ देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनी रही.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि चालक की स्थिति अब खतरे के बाहर है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. दोनों ही ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. यातायात सुचारू कराया गया.