नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सड़कों पर खड़ी लावारिस कारें हादसों को न्यौता दे रही हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ये वो कार हैं जो हादसे की वजह से जल जाती हैं.
दरअसल, एलजी गोल चक्कर से ऑफिसर्स कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर कई कारें खड़ी हैं. कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन सड़क पर खड़ी हादसे की सबब बनने वाली इस कार पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारियों की नजर तक नहीं गई है. शायद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारियों को इस कार से किसी हादसे के होने का इंतजार है, तभी शायद इनकी आंखें खुलेंगी जब कोई हादसा होगा.