नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी रेलवे स्टेशन से आज प्रवासी मजदूरों को बिहार के औरंगाबाद जिले में पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ट्रेन चलाई गई.
जिसमें पहली ट्रेन के जाने का समय 11 बजे का था लेकिन प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उनकी ट्रेन अपने तय समय से 2 घंटा देरी से चली. ट्रेन को 1 बजे रवाना किया गया. बता दें कि इस ट्रेन में लगभग 1000 यात्री रवाना हुए.
कई दिनों बाद पटरी पर आई ट्रेन
लॉकडाउन लगने के बाद से ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया गया था, जिसके कारण कोई भी यात्री ट्रेन में सफर नहीं कर पा रहा था. ग्रेटर नोएडा के दादरी रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई. वहीं ग्रेटर नोएडा के स्टेशनों से कुल 4 ट्रेनें चलाई गई, जिसमें लगभग 5000 प्रवासी मजदूरों को बिहार के लिए रवाना किया गया.