नई दिल्ली/नोएडा: मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह नोएडा पहुंचे और अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना कुप्रबंधन के जीवित स्मारक के रूप में हैं. कोरोना के दौरान श्मशान घाट की लकड़ियों में भी कमीशन खाने का काम किया गया.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के दौरान में जो अत्याचार आम जनता के साथ किया और धांधली बाजी की है उसे जनता भूलेगी नहीं, जिसका परिणाम उन्हें इस बार विधानसभा के चुनाव में पूरी तरीके से मिलेगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में कुशासन की सरकार भारतीय जनता पार्टी ने चलाने का काम किया है. इस सरकार ने बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है. वहीं आम जनता को लूटने का भी काम किया गया है.
इसे भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मिली गोली मारने की धमकी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर खानापूर्ति की गई है. बिजली, पानी से लेकर शिक्षा और लोगों के स्वास्थ्य का जिस तरह से हम दिल्ली में विशेष ध्यान और सुविधा दे रहे हैं, उसी प्रकार हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में बनी तो आम जनता से लेकर बेरोजगार तक को देने का काम करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप