नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना पुलिस ने चोरी के मामलों में कई बार जेल की हवा खा चुके एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोन की पहचान रोबिन के रूप में की है जो गौतमपुरी कस्बे का रहने वाला है. रोबिन को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दादरी तिराहे से पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें : भारत में एक मार्च से शुरू होगा दूसरे चरण का टीकाकरण : केंद्र सरकार
दादरी थाने के राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर वाहन चोर है. यह पार्किंग और सुनसान जगह पर खड़े वाहनों पर हाथ साफ करने में माहिर है. पुलिस ने रोबिन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है और आगे चोर के आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जांच कर रही है.