नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में मोबाइल और चैन स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इसी के तहत ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र में पुलिस पार्टी संदिग्ध व्यक्तियों की और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो दो युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने लगे.
पुलिस ने जब पीछा किया ताे फायर कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी, वहीं दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है. घायल बदमाश की पहचान दीपक सैनी के रूप में की गयी. पुलिस ने दीपक काे अस्पताल भेजा. उसके कब्जे से छीने गये तीन मोबाइल फाेन, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं. बाइक जब्त कर ली गयी है.
इसे भी पढ़ेंः धीमी रफ्तार से चल रही ट्रेन में सवार यात्री से मोबाइल स्नैचिंग
एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश और इसके साथी दोनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं. उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त की पहचान बंटी के रूप में की गयी. दाेनाें मोटर साइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों व ऑटो में सफर कर रहे लोगों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे. दीपक के ऊपर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, वही फरार आरोपी के ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप