नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के थाना फेस तीन पुलिस द्वारा लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. बता दें कि आरोपी अपना कई नाम रखा हुआ है और इसके आधार पर घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान माजू चौहान उर्फ वरूण चौहान उर्फ देवेश चौहान के रूप में हुई है.
थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक का कहना
इस संबंध में थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दीखित ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का है. इससे पूर्व में यह जेल जा चुका है. इसके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. साथ ही इस के गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी भी जानकारी की जा रही है.