नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कोरोना वायरस का कहर प्रतिदन भारत में बढ़ते जा रहा है. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कोरोना से 1 नया संक्रमित मामला सामने आया है. दरअसल, संदिग्ध हालत में एक मरीज को दादरी में लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. मरीज बदायूं का रहने वाला है. वे दिल्ली से बदायूं पैदल जा रहा था.
शख्स को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर
ये शख्स बदायूं के लिए दिल्ली से पैदल निकला था और बीच में वह रास्ता भटक गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसको पकड़ा और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद कोरोना संदिग्ध को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है. जांच में पाया गया की इस संक्रमित को खांसी और बुखार की शिकायत थी.
जमात में लगाता था झाड़ू
दादरी सामुदायिक अस्पताल के डॉक्टर ने संदिग्ध मरीज को ग्रेटर नोएडा के सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच के लिए रेफर कर दिया है. डॉक्टर ने बताया की कुछ लोग इसे यहां लेकर आए थे और उसने बताया कि वह जमात में झाड़ू लगाने का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद यह लोनी के रास्ते होते हुए दादरी पहुंच गया था. इसे बदायूं जाना था, लेकिन गांव के लोगों ने पकड़ के इसी सरकारी अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया.