नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में देखा जाए तो कोरोना वायरस से लगातार प्रतिदिन हजार का आंकड़ा पार कर रहा है. वहीं मरने वालों की भी संख्या भी बढ़ रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम तेजी से करने में लगा हुआ है.
गौतमबुद्ध नगर जिले में वैक्सीन लगाने का काम जहां प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा है, वहीं सरकारी तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भी वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है.नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में जनवरी से लेकर अब तक 90 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
बता दें कि 5 जनवरी से लेकर अब तक करीब 90 हजार लोगों को वैक्सीन सिर्फ जिला अस्पताल में लगाई जा चुकी है. वहीं स्वास्थ विभाग के जरिए प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. वैक्सीन अभी 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-कोविड से मरने वालों का ही होगा नोएडा के अंतिम निवास में दाह संस्कार
वैक्सीन लगने के बाद किसी तरह की परेशानी के संबंध में जब वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बात की गई, तो उनका कहना है कि फिलहाल किसी प्रकार की कोई परेशानी वैक्सीन लगवाने के बाद नहीं आई है. वैक्सीन लगाने का काम सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक किया जा रहा है और लगवाने वालों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. खासकर उनको विशेष रुप से वैक्सीन लगवाते हुए देखा गया, जो 60 साल से ऊपर के हैं.
ये भी पढ़ें:-गौतमबुद्ध नगर जिले में रात्रि कर्फ्यू के टाइमिंग में बदलाव, बेड्स की संख्या हुई 2,500
जिला अस्पताल में कोविड-19 की वैक्सीन को लगाने वाली एएनएम शिल्पा राय ने बताया कि प्रतिदिन 600 से 700 लोग वैक्सीन लगवाने जिला अस्पताल में आते हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते संसाधन ना मिलने की वजह से वैक्सीन लगवाने वालों की कुछ कमी आई है. अस्पताल में लगातार वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है, जो भी रजिस्ट्रेशन करवा कर आ रहा है, उसको भी वैक्सीन लगाई जा रही है, जिन लोगों के जरिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है, वह यहां पर भी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवाने का काम कर रहे हैं.