ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के 83 नए मामले, पॉजिटिव मरीज 2600 के पार - डॉ. सुनील

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. जिसके चलते शनिवार को कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 घंटे में 83 हो गई.

83 new cases of covid 19 in noida active patient crosses two thousand
गौतमबुद्ध नगर कोरोना
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 12:10 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 7:33 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए. वहीं, जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2600 को क्रॉस कर गई है. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2646 हो गई है. जिसमें 972 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 83 नए मामले आए सामने

वहीं, राहत की बात यह है कि अब तक 1646 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 105 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के दावों के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाल सुधार गृह के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बीमारी को रोकने का प्रयास जारी

कोरोना वायरस के कारण बढ़ते मरीजों की संख्या के संबंध में डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील ने कुछ जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा तमाम कोशिशें की जा रही हैं, जिससे कोरोना महामारी को रोका जा सके.

डॉ. सुनील ने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर टीम बना कर लोगों की जांच करने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें.

नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए. वहीं, जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2600 को क्रॉस कर गई है. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2646 हो गई है. जिसमें 972 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 83 नए मामले आए सामने

वहीं, राहत की बात यह है कि अब तक 1646 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 105 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के दावों के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाल सुधार गृह के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बीमारी को रोकने का प्रयास जारी

कोरोना वायरस के कारण बढ़ते मरीजों की संख्या के संबंध में डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील ने कुछ जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा तमाम कोशिशें की जा रही हैं, जिससे कोरोना महामारी को रोका जा सके.

डॉ. सुनील ने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर टीम बना कर लोगों की जांच करने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें.

Last Updated : Jul 5, 2020, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.