नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए. वहीं, जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2600 को क्रॉस कर गई है. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2646 हो गई है. जिसमें 972 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
वहीं, राहत की बात यह है कि अब तक 1646 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 105 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के दावों के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाल सुधार गृह के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बीमारी को रोकने का प्रयास जारी
कोरोना वायरस के कारण बढ़ते मरीजों की संख्या के संबंध में डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील ने कुछ जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा तमाम कोशिशें की जा रही हैं, जिससे कोरोना महामारी को रोका जा सके.
डॉ. सुनील ने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर टीम बना कर लोगों की जांच करने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें.