नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिक्सन बिल्डर की साइट पर लगभग 800 मजदूरों भूखे सोने को मजबूर हैं. मजदूरों ने आरोप लगाया है कि यहां पर अब कोई काम नहीं हो रहा है और ना ही बिल्डर हमको घर जाने दे रहा है.
राशन भी थोड़ा बहुत देता है जो कि परिवार को भरपेट नहीं हो पाता. जिसके कारण यह सभी घर जाने के लिए तैयार हैं लेकिन घर जाने की कोई इजाजत नहीं मिल पा रही है और ना ही ठेकेदार इन्हें घर जाने के लिए कोई व्यवस्था कर रहा है. जिसके कारण यह सभी परेशान हैं.
अलग-अलग राज्यों से आए हैं मजदूर
बिल्डिंग की साइट पर फंसे मजदूरों ने आरोप लगाया है कि उनको घर नहीं जाने दिया जा रहा है. लॉकडाउन के बाद कुछ दिन लगातार खाना दिया लेकिन जो खाना दिया जा रहा है उनके परिवार के लिए भरपेट नहीं हो पा रहा है. कभी-कभी वह भूखे सोने को मजबूर हो जाते हैं.
फिलहाल 3 दिन से लगातार खाना मिल रहा है लेकिन वह भी भरपेट नहीं हो पा रहा है. सभी मजदूरों ने अपने-अपने घर जाने की मांग की है उनका कहना है कि घर पहुंच जाएंगे तो कम से कम सूखी रोटी ही खा लेंगे लेकिन घर जाना बहुत जरूरी है.